
अनुप्रिया पटेल का घमंड टूटेगा. भुवनेश्वर सिह
उत्तर प्रदेश मे अस्सी सीटो पर रस्साकशी चौक्काने वाले परिणाम .भुवनेश्वर सिह
संगठन बनाने से नही संगठित रहने से बचेगा सम्मान भुवनेश्वर सिह
पूर्वांचल मे चुनावों मे जातीय चक्रव्यूह दयाशंकर सिह
राजा भैया पर किसके इशारे पर अनुप्रिया पटेल अोम प्रकाश राजभर रामदास अठावले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने टिप्पणी किया क्षत्रियो के प्रति इतना जहर क्यो .आलोक सिह
संगठन लोकसभा चुनाव बाद प्रत्येक प्रांत मे मंथन संगोष्ठी का आयोजित करेगी .भुवनेश्वर सिह
देश मे क्षत्रियों मे हरिवंश सिह राघवेन्द्र सिह की लोकप्रिय वैरिस्टर हाईकोर्ट दिग्विजय सिह
लखनऊ
28 मई 2024
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश समन्वयक इंजीनियर भुवनेश्वर सिह ने बडा खुलासा संगठन कार्यालय जापलिंग रोड पर किया उन्होंने कहा कि राजा भैया पर टिप्पणी कर अगडे पिछडो की राजनीति मे जातीय उन्माद फैलाने के लिए अपना दल एस नेता अनुप्रिया पटेल ने दांव खेला उनसे मिर्जापुर मे पटेल समाज तक नाराज है.अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने 2012 व 2014 मे सत्ता सिंघासन तक पहुचाया लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष को पूरी प्रतिष्ठा लगाकर 2019 मे टिकट कटवाया
क्योंकि मुख्यमंत्री योगी पर टिप्पणी का मुख्यमंत्री के पक्ष मे बोलकर कीमत कुंवर हरिवंश सिह को टिकट कटने की मिली
भुवनेश्वर सिह ने कहा कि वह पूर्वांचल विहार झारखंड वाराणसी सहित कई जिलो मे भ्रमण किया अपर कास्ट का भाजपा से लगता मोहभंग हो रहा
उन्होंने कहा कि हम संगठन को मजबूत करे जहाँ क्षत्रिय लड रहा हो मदद करे जिताए राजनैतिक दलो ने क्षत्रियों को हांशिए पर रखा देश मे राजपूताना हजारो संगठन थे कहा गए एकमत नही हुए किंतु राजकोट से रुपाला की टिप्पणी से समाज एकजुट हुआ इसका श्रेय समाज को जाता हालांकि टिप्पणी तो राजाओं पर थी जिन्होंने रियासतों को देकर सियासत मे सम्मान पाया पर समाज उनके साथ आज भी खडा है भुवनेश्वर सिह ने कहा कि सभी प्रदेश अध्यक्ष संगठन का प्रदेश कार्यालय का खर्च संगठन के खाते मे 31 मई तक अवश्य डाल दे.उन्होंने कहा कि हर प्रांत मे संगोष्ठी होगी समीक्षा होगी जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिह वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू की खास उपस्थित होगी 14 जून से 20 जून महाराष्ट्र मुम्बई प्रवास पर वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री का कार्यक्रम संगठन ने लगाया है.लखनऊ मे प्रवास पर वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री संग संगठन पर विस्तृत चर्चा जारी है अवध प्रदेश अध्यक्ष दयाशंकर सिह ने कहा कि पूर्वांचल का लोकसभा चुनाव जातीय चक्रव्यूह मे फंसा मतदाताओं मे निराशा क्यो उन्होंने कहा कि वह जल्द संगठन प्रकिया को मजबूत करेंगे अवध प्रदेश महामंत्री आलोक सिह ने कहा कि सोशल मीडिया सिस्टम लखनऊ कार्यालय पर शुरू किया जल्द प्रिंट मीडिया संगठन शुरू करेगा क्षत्रियों मे निराशा है अनुप्रिया पटेल के वयान पर कहा कि राजा भैया ने उत्तर दिया है ई वी एम से जनसेवक पैदा होता है महामंत्री ने कहा यह अनुप्रिया का वयान किसके इशारे पर क्यो दिया गया उसके बाद केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले फिर कैबिनेट मंत्री अोम प्रकास राजभर फिर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य यह पब्लिक है सब जानती है कि क्षत्रियों के प्रति लोगो मे कितना जहर भरा उन्होंने कहा कि देवरिया मे अखिलेश प्रताप सिह जीत रहे है वही चंदौली से वीरेन्द्र सिह बलिया से नीरज शेखर हम अंधभक्ति नही हम राष्ट्र भक्त है भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा जेपी नड्डा य गृहमंत्री ने दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल के उस वयान का जबाब प्रधानमन्त्री को लेकर तो दिया यशस्वी योगी जी पर स्पष्टतः बताए कि 2032 तक उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार.के पी सिह ने संघ परिवार पर भाजपा परिवार पर जो भाजपा अध्यक्ष ने टिप्पणी किया संघ परिवार ने उसका जबाव नही दिया संघ परिवार बहुत बडा है
मनीष गुप्ता
समाचार भारतीय