अनुपूरक बजट पेश होने के बाद अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, उठाए ये सवाल

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

लखनऊ- सोमवार को योगी सरकार ने साल 2018-19 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया। इसको लेकर अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अनुपूरक बजट को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। मंगलवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने सवाल उठाए कि भाजपा ने चुनाव में वादा किया था नौजवानों को लैपटॉप देंगे,मगर दो बजट और एक अनुपूरक बजट अब तक पेश हो चुका है लेकिन युवा को लैपटॉप नहीं दिया। अखिलेश ने फिर कहा कि देश की जनता नया प्रधानमंत्री चाहती है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहे हैं। व्यापारी नोटबंदी व जीएसटी से परेशान है। गोरखपुर, फूलपुर व कैराना में हुए उपचुनाव में जनता ने बता दिया है कि वो क्या चाहती है। 2019 में क्या होने वाला है इसका अंदाजा लगा लीजिए।

Leave a Reply