अगर सूडा की लिस्ट में नही है नाम तो घबराये नही, LDA देगा पीएम आवास..

By | January 10, 2019

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

एलडीए की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अब बिना सूडा पंजीकरण के पीएम आवास के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आवंटन से पहले सूडा से जांच करवाई जाएगी। पात्रता में सभी मानकों का पालन किये जाने पर ही पीएम आवास दिया जाएगा। एलडीए पहले चरण में शारदा नगर विस्तार में 2256 और जानकीपुरम में 288 पीएम आवास लॉन्च कर रहा है। कीमत साढ़े चार लाख रुपये होगी। मगर सब्सिडी हटा कर आवंटी को दो लाख रुपये में दिए जाएंगे। लविप्रा के उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह बताया कि आवंटी को हम ज्यादा से ज्यादा सहूलियत देने की कोशिश करेंगे। हमारी कोशिश है कि छह से सात महीने में निर्माण पूरा कर दिया जाए। ताकि जल्द से जल्द कब्जा मिल सके। बहुत जल्द पंजीकरण शुरू किए जाएंगे।

सूडा ने राजधानी के करीब सवा लाख लोगों की पात्रता प्रधानमंत्री आवास के लिए तय की है। इसके बावजूद लाखों की संख्या में पात्र पंजीकृत नहीं हो सके हैं। ऐसे में अभी तक ये तय था कि एलडीए केवल उन्हीं को प्रधानमंत्री आवास देगा, जिनका नाम सूडा की सूची में दर्ज होगा। मगर अब ऐसा नहीं है। एलडीए ने पंजीकरण के लिए जो अहर्ता तय की है उसके मुताबिक अपंजीकृत पात्र व्यक्ति भी पीएम आवास के लिए आवेदन कर सकेगा।

 

 

Category: Uncategorized

Leave a Reply