हरदोई में मासूम का सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट

By | October 13, 2020

आखिर कब रुकेंगे बाल अपराध,क्यों होती हैं इन मासूमों की हत्याएं

संवाददाता संतोष कुमार सिंह हरदोई

हरदोई। देहात कोतवाली क्षेत्र के असिगांव के पूरब में बने तालाब के किनारे लगभग एक माह की मासूम बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
सुबह हुयी तो जब ग्रामीण सौच के लिए तालाब के किनारे गये। जहाँ एक मासूम बच्ची का शव देखा तो गाँव में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना जब ग्रामीणों को हुयी तो घटना स्थल पर बिना देरी किये ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। घटना स्थल से चंद्र कदमों की दूरी पर देहात कोतवाली की चौकी बनी होने के बावजूद भी काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर जानकारी लेने तक नहीं पहुंचा। मृत मासूम के सिर और पैर में चोट के काफी गहरे निशान पाये गये। गांव में इस मासूम की नृसंश हत्या को लेकर तरह-तरह के क़यास लगाये जा रहे हैं। इस मासूम की हत्या पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। जो उठना भी लाज़मी हैं। महज एक माह की मासूम बच्ची आखिर क्या गुनाह कर सकती है? जिसे इस कदर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। आखिर कौन हैं इसके हत्यारे? इन हत्यारों का आखिर पुलिस कब करेगी खुलासा?

Category: Uncategorized

Leave a Reply