ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती –
लखनऊ- उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ को सीने में दर्द होने के कारण लोहिया में भर्ती कराया गया है। मंत्री सिद्धार्थ नाथ को सीने में हल्का दर्द हो रहा था जिसकी जाँच करवाने लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्वेदिक संस्थान आये थे, संसथान के कार्डियोलॉजी विभाग ने एंजियोग्राफी की उसके बाद ही एंजियोप्लास्टी की गई। डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी करने के बाद उनकी हालत ठीक को बताया ।
मंगलवार देर शाम को उन्हें देखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे । जांच में कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. भुवन चंद्र तिवारी ने बताया दिल को खून पहुंचाने वाली तीन में से दो धमनियों में ब्लॉकेज पाया गया है, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी करके खून के प्रवाह को सामान्य किया गया। अभी उन्हें उन्हें आईसीयू में रखा गया है। मुख्यमंत्री ने उन्हें फूल देकर उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।

