सी.डी.ओ. द्वारा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना व पंचायती राज की समीक्षा की गयी

By | December 16, 2020

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर देहात

कानपुर देहात, विकास भवन में सी.डी.ओ. सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना एवं पंचायत व सामुदायिक शौचालय निर्माण की समीक्षा की गई। अपर महोदया द्वारा निम्न निर्देश दिए गए –
1.मनरेगा योजना में 70-80 व 80-90 दिवस मजदूरी प्राप्त मजदूरों को तत्काल 100 दिनों का रोजगार दें।

  1. 0 से 5 प्रतिशत व्यय वाले कार्य में तत्काल MR जारी कराये एवं 75 प्रतिशत व्यय वाले कार्यों में तत्काल व्यय कराते हुए पूर्ण कराये।
  2. प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना में कम रजिस्ट्रेशन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारियों को यथाशीघ्र रजिस्ट्रेशन पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
  3. पंचायत भवन/सामुदायिक शौचालय निर्माण में भूमि विवाद वाले प्रकरण में महोदया द्वारा स्वयं संवंधित तहसील के SDM व तहसीलदार से वार्ता कर निर्देशित किया कि कल प्रत्येक दशा में स्वयं खंड विकास अधिकारी के साथ जाकर विवाद खत्म करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं।
  4. पूर्ण सामुदायिक शौचालयों को तत्काल SHG सदस्य को हस्तगत कराने की कार्यवाई करे।
  5. 15वां व 5वें वित्त आयोग की अवशेष धनराशि को यथाशीघ्र व्यय कराना सुनिश्चित करे।
    बैठक में परियोजना निदेशक श्री दिनेश यादव, उपायुक्त श्रम रोजगार/स्वतः रोजगार श्री हरिश्चन्द दत्त एवं समस्त खंड विकास अधिकारी व पटल सहायक आदि मौजूद रहे।
Category: Uncategorized

Leave a Reply