समाधान दिवस में पहुंचे पुलिस अधीक्षक गंगापार
राज्य ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट
प्रयागराज थाना सरायममरेज में समाधान दिवस पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जयसवाल ने थाना परिसर में पहुचे जनता की शिकायतों को सुना थाने पर सबसे ज़्यादा ज़मीन संबंधित मामले सामने आए जमीन के मामले में थाना प्रभारी को लेखपाल कानूनगो की टीम गठित कर फोर्स भेजकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही साथ छेत्र में हो रही घटनाओ के बारे में तुरंत कारवाही करने के निर्देश है एसपी गंगापार ने कहा कि जनता बगैर वर्दी की पुलिस है जनता के साथ सही ब्यौहार करोगे तो जनता भी हर समय पुलिस की मदद करेगी बिट के सिपाहियों को अपने अपने छेत्र में रात में गश्त बढ़ाने का भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यदि किसी सिपाही के छेत्र में कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार वो खुद होगा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी यदि किसी ने किसी सिपाही की शिकायत करेगा उसकी जांच की जायेगी अगर जांच में दोषी मिलेगा तो उसके खिलाफ शख्त कारवाही की जायेगी प्रभारी निरीक्षक को थाना परिसर में साफ सफाई रखने का निदेश दिया
