

लखनऊ:
लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज़्म स्टडीज़ (आईटीएस) में “मीट द ऑथर” शीर्षक से एक अत्यंत रोचक साहित्यिक आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के अंग्रेज़ी विभाग के प्रख्यात कवि, उपन्यासकार एवं विद्वान प्रो. विकास शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। समकालीन साहित्य पर केन्द्रित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शोधार्थियों और साहित्य–प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह आयोजन डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव, निदेशक, इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज़्म स्टडीज़ के गतिशील निर्देशन में तथा डॉ. पवन शुक्ल, समन्वयक, एसोसिएशन ऑफ इंग्लिश टीचर्स, लखनऊ के सफल संचालन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने इसकी गरिम…
