संवाददाता रमेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
-जायदाद के लिये कोई कितना गिर सकता है कि वह रिश्तों कत्ल करने से भी न कतराये, ऐसा ही एक मामला अयोध्या जनपद में सामने आया है, जहां एक भांजे ने मामा, मामी सहित आने तीन ममेरे भाइयों को मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये दिया है।
VO-मामला इनायतनगर थाना क्षेत्र के खानपुर मजरे बरिया निसारू गांव की है, जहां सगे भांजे ने जायदाद की लालच में अपने मामा, मामी सहित तीन छोटे बच्चों की धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया है। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा भांजा फरार हो गया। फिलहाल पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुये आईजी संजीव गुप्ता व एसएसपी शैलेश पांडेय भी घटनास्थल पहुंचे और पूरी स्थिति की जानकारी ली, फिलहाल हालांकि हत्या आरोपी मृतक की बहन, बहनोई और भांजे की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी भांजा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई है ।
BYTE-शैलेंद्र कुमार पांडे (पुलिस अधीक्षक अयोध्या)

