संस्था के कामों से असहाय लोगों को मिल रही है मदद

By | July 14, 2020

Gurmail Pilibhit: यह व्यक्ति ग्राम बिलहरी थाना पूरनपुर का निवासी है इसका पैर टूट गया है प्लेटें पढ़नी है बा इसके छोटे-छोटे बच्चे हैं काफी गरीब है बच्चे भूख से मर रहे हैं पिछले lock डाउन में तहसील से राशन दिलवा दिया था लेकिन शासन से किसी भी प्रकार की इस व्यक्ति को मदद नहीं मिली है यह काफी दिनों से तहसील के चक्कर लगा रहा है लेकिन इसको कोई भी लाभ नहीं मिला है व्यक्ति जानता है की इसे आपके द्वारा सहायता मिल सके जिससे यह अपना पैर सही करा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर सके राजीव कुशवाहा तहसील पूरनपुर
: नेकी की दीवार सामाजिक संस्था जो कुछ है सिर्फ आप आपकी वजह से हैं हम लोगों के छोटे-छोटे सार्थक प्रयास लोगों को नई जिंदगी दे रही हैं अगर आप एकजुट होकर ऐसे लोगों की सहायता के लिए निकले तो शायद इनकी जिंदगी में कुछ खुशी आ सकती है अब यह आपके हाथ में हैं आपको अपनी खुशी तक अपनी जिंदगी सीमित करनी है या हम सबको मिलकर लोगों में थोड़ा खुशी बाटनी है मैं आपसे हाथ जोड़कर यही विनती करूंगा कि आप थोड़ी मदद करें जिससे इस गरीब की मदद हो सके जो पुरानी पोस्ट हमारी संस्था पर डाली गई थी करीब 30 हजार के करीब पीलीभीत के पीड़ित के लिए जॉब राशि कट्ठा हुई है उसे उसको ई-रिक्शा दिलवाया जाएगा

Category: Uncategorized

Leave a Reply