संगठन के लिए दिन-रात मजबूती की तरफ काम कर रहे हैं राघवेंद्र सिंह राजू

By | February 15, 2025

समाचार भारती के लिए योगेश गुप्ता की रिपोर्ट

मिशन संगठन राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि‌
हर जिलो मे संस्कार शिविर कार्यशालाए जरूरी राघवेन्द्र राजू
खुले निर्वाचन से संगठन मे पारदर्शिता ‌होगी
अस्तित्व बचाने हेतु कट्टर कैडर कार्य कर्ताओं व पदाधिकारियों की जरूरत ।
पदाधिकारियों ‌की संख्या ‌बहुत पर जिम्मेदारी ‌लेकर नही निभाते जिम्मेदारी आखिर क्यो
पूरे राष्ट्र मे तीन तीन‌ पद यात्रा संचालित कर चुके वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू मानते की कि संगठन मे
क्षात्र धर्म के इसी अंग की आवश्यकता है। लोगों को भ्रम व अज्ञान से निकाल कर उन्हें सत्य के पक्ष में संघर्ष करने के लिए निर्भय बनाने की महती आवश्यकता है। इस आवश्यकता की पूर्ति करना ही क्षात्र धर्म है।
क्षात्र धर्म का अर्थ प्रायः लोग युद्ध लड़ने से समझने लगे हैं। इस भ्रांत धारणा को मिटाना होगा। आवश्यकता पड़ने पर दुष्टों के विरुद्ध युद्ध करना क्षात्र धर्म का एक अंग है। लेकिन क्षात्र धर्म इससे भी अधिक बहुत विशाल धर्म है।
लोगों की दरिद्रता से रक्षा, अज्ञान से रक्षा, मानसिक दुर्बलता व आत्मिक दुर्बलता से रक्षा करना, इन सभी प्रकार की को उत्पन्न करने वाली दुष्ट शक्तियों से संघर्ष करना भी क्षात्र धर्म का प्रमुख अंग राजू मानते समाज मे अमीर का ‌जमीर गिरता जा रहा मध्यम को फुर्सत नही संगठन मंथन मे
हम‌ कमजोरियो को नजर अदांज करते जा रहे यह चिंतनीय हमे निष्ठावान समर्पित लोगो का सम्मान करना चाहिए पद का ‌महत्व तब जब लोग आपका कद समझे आपको बिजटिंग कार्ड व मंच माला फोटो
सम्मान के लिए खडा न रहना पडे इसलिए 2025 खुले राष्ट्रीय कार्य कारणी चुनाव मे बडा फेरबदल सामने नजर आएगा ।
लाइव 24 उत्तर प्रदेश