शिक्षकों की दबी आवाज व उनका हक को सरकार तक पहुंचाने का काम हमारा:-

By | November 22, 2020

शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ मोहम्मद सलीम की रिपोर्ट

डॉ.विनय खंडेलवाल,

बदलता हुआ युग सदा अपने साथ नयी चुनौतियाँ लेकर आता है वर्तमान चुनौतियों के हल भी वर्तमान होने चाहिये पुरातन नहीं:-डॉ.खंडेलवाल,

शिक्षकों के साथ साथ छात्रों को भी हो रही दिक्कतों व समस्याओं का हल निकालेंगे,

शाहजहाँपुर शहर में आज बरेली के एम एल सी के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. विनय खंडेलवाल जी ने शाहजहाँपुर जिले के कई स्कूलों में MLC चुनाव सम्बंन्धित शिक्षकों से मिलकर की मीटिंग

डॉ. खंडेलवाल ने शिक्षकों से वोट भी मांगे उसके बाद शाहजहाँपुर के सत्यम होटल में मीडिया से हुए रूबरू जिसमे खण्डेलवाल जी ने मीडिया को शिक्षको पर हो रहे उत्पीड़न व शिक्षकों की अन्य समस्याओं को लेकर सीधे सरकार तक बात पहुँचाने की बात कही,,,
शिक्षकों का जीवन भी चुनौतियों का पर्याय रहा है समाज को नयी दिशा प्रदान करने वाला शिक्षक स्वयं विषमताओं भरा जीवन जी रहा है इसका कारण सिर्फ़ एक है- वो ये कि कोई शिक्षकों की आवाज़ को सही स्थान तक पहुँचाने वाला नायक अब तक नहीं चुना जा सका है,
शिक्षकों को एक ऐसे नेता की आवश्यकता है जो वित्तविहीन, सरकारी सहायता प्राप्त – सभी प्रकार की शिक्षण संस्थाओं में पढ़ा रहे शिक्षकों के हक़ की आवाज़ उठा सके उनके जीवन में एक नया सवेरा ला सके और ये नया सवेरा एक नया नायक ही ला सकता है जिसकी सोच नयी हो, जिसकी होश के साथ जोश भी हो जो कुछ कर गुजरने का माद्दा रखता हो इसी चुनौती को स्वीकार करते हुए, बरेली शहर के प्रख्यात समाज सेवी एवं शिक्षाविद डॉ. विनय खण्डेलवाल ने आगामी शिक्षक MLC चुनाव में खड़े हो कर शिक्षकों के कल्याण का बीड़ा उठाया है,

Category: Uncategorized

Leave a Reply