एटा ब्रेकिंग-
एटा से कुणाल सोलंकी की रिपोर्ट*सरकार द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर व्यापारियों ने थाली बजाकर किया विरोध प्रदर्शन*
*जनपद एटा में सरकार के विरोध में उतरे व्यापारीयौ ने आज जनपद के घंटाघर से थाली बजाकर पहुंचे गोदाम चौकी शराब के ठेके पर* *ऑनलाइन मार्केट और शराब की दुकानों का किया जमकर विरोध प्रदर्शन*
*सैकड़ों की संख्या में घंटाघर से गोदाम चौकी शराब की दुकान पर ,थाली बजाते हुए सरकार के खिलाफ रोड पर कर रहे विरोध प्रदर्शन*
*कर लगाए मुर्दाबाद के नारे और व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अतुल राठी जीने कहां की सरकार हमारे व्यापारियों से कर रही है टैक्स की वसूली और ऑनलाइन शॉपिंग कर विदेशी कंपनियों को पहुंचा रही हैं फायदा*
*व्यापारियों ने सरकार और जिला प्रशासन को दी चेतावनी या तो फुल लॉकडाउन करें सरकार नहीं तो सभी व्यापारियों को तीन से 4 घंटे का समय दें सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और युवाओं ने सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी ।
कुनाल सिंह सोलंकी,एटा

