विश्व हैंडबॉल दिवस पर सम्मानित हुई एसएसबी की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी

By | January 13, 2022

समाचार भारती के लिए स्टेट हेड दीपक कुमार की रिपोर्ट

विश्व हैंडबॉल दिवस पर सम्मानित हुई एसएसबी की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी

लखनऊ। विश्व हैंडबॉल दिवस (वर्ल्ड हैंडबॉल डे) के अवसर पर यूपी रोइंग एसोसिएशन बोट क्लब पर बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में एसएसबी की महिला हैंडबॉल टीम से खेल रही अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों-तेजस्विनी सिंह, निशा सिंह, आकांक्षा, कंचन व प्राची को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान (समाजसेवी, उपाध्यक्ष यूपी रोइंग एसोसिएशन) का यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने स्वागत किया। दूसरी ओर विनय कुमार सिंह (कोषाध्य़क्ष हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने खिलाड़ियों को आर्शीवचन दिया। इस अवसर पर यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यालय सचिव मो.तौहीद, एसएसबी टीम कोच प्रभाकर पाण्डेय, प्ले फिट स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक फैसल रईस व मुख्य कोच अमरीश मिश्रा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply