विकास दुबे का खास अमर दुबे एनकाउंटर में मारा गया अभी हाल ही में हुई थी शादी है

By | July 8, 2020

हमीरपुर से अमित श्रुति की रिपोर्ट

हमीरपुर के मौदहा में यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का करीबी अमर दुबे की अभी कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी. अमर दुबे की शादी 29 जून 2020 को हुई थी और 2 जुलाई की रात को विकरू गांव में उसने विकास दुबे के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला किया. इसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि 7 अन्य घायल हुए थे. मुठभेड़ में मारे जाने की सूचना पर परिवार में सन्नाटा पसरा है. नई नवेली दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी और मांग का सिंदूर मिट गया. उधर, दादी का रो-रो कर बुरा हाल है

UPLIVEसमाचार से बातचीत में अमर दुबे की दादी सर्वेश्वरी दुबे ने कहा कि विकास दुबे ने उनके परिवार को बर्बाद कर दिया. दादी ने कहा कि अमर दुबे और अतुल दुबे उससे अलग रहते थे. अभी 29 जून को ही शादी हुई थी. उन्होंने कहा कि वैसे तो अमर दुबे और उसका भाई अतुल दुबे उन्‍हें कुछ बताते नहीं थे, लेकिन घर के लाल की मौत पर दुख तो हैं ही

25 हजार का इनामी था अमर दुबे

Category: Uncategorized

Leave a Reply