लोकसभा चुनाव बीत जाने के बाद,उत्तर प्रदेश में तमाम दल अपनी अपनी स्थिति को मजबूत

By | July 13, 2024

समाचार भारती ब्यूरो रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव बीत जाने के बाद,उत्तर प्रदेश में तमाम दल अपनी अपनी स्थिति को मजबूत करने और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ,2029 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर,मजबूती के साथ मैदान में उतर चुके हैं l इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में “जनता दल यूनाइटेड” ने युवा संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी,”युवा जनता दल यूनाइटेड” को दी है और इसका नेतृत्व प्रदेश स्तर पर,”प्रशांत सिंह” करेंगे l “प्रशांत सिंह” को यह जिम्मेदारी सौंपते हुए,प्रदेश अध्यक्ष,”अनूप कुमार पटेल” ने वहां मौजूद जनता को संबोधित करते हुए कहा,कि “प्रशांत सिंह” युवाओं में खासा लोकप्रिय हैं और युवाओं की बढ़ती संख्या और आम जनमानस को जागरूक करने के लिए,बेहद तत्परता के साथ,”प्रशांत सिंह” कार्य करेंगे l इस मौके पर “युवा जनता दल यूनाइटेड” के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह ने,अनूप कुमार पटेल का आभार व्यक्त किया और सभी जिम्मेदारियां को बेहतर ढंग से निभाए जाने का आश्वासन,वहां मौजूद लोगों को दिया l कार्यक्रम में मुख्य भूमिका के रूप में,”अर्जित गुप्ता” ने तमाम युवाओं के साथ पहुंचकर प्रशांत सिंह की हौसला अफजाई की l