लखनऊ वासीयों को रोमांचित करने आ रहा है ‘एरो इंडिया-2019’..

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती –

लखनऊ वासियों के लिए एक रोमांचित कर देने वाली खबर है,  नए साल के फरवरी महीने में  एयर शो बख्शी का तालाब के एयरफोर्स स्टेशन पर होगा, ये एयर शो पूरे  एशिया का सबसे बड़ा एयर शो होगा जिसे  ‘एरो इंडिया-2019’  नाम दिया गया है। नीले आकाश में जब वायु सेना के जाबाज़ फाइटर जेट से गोते लगायेंगे तो देखने वालो के मुह खुले रह जायेंगे।  इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इससे पहले ये एयर शो बंगलूरू में डिफेंस एग्जीबिशन ऑर्गनाइजेशन की ओर से आयोजन  किया जाता  रहा है।  यह पहला मौका है जब यह शो बंगलूरू से शिफ्ट किया जा रहा। भाग लेने वाली  रक्षा कंपनियों का पंजीकरण शुरू हो गया है। इसमें रक्षा मंत्रालय, भारतीय वायुसेना, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(डीआरडीओ), डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस व नागरिक उड्डयन मंत्रालय का सहयोग होता है।

 

लखनऊ वासियों को फरवरी महीने में ऐसे हैरतंगेज करतब देखने को मिलेंगे जिसकी कल्पना भी नही की होगी । इस एयर शो में दुनिया भर के जांबाज फाइटर पायलट विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाते हुए दिखेंगे जिसे देख दांतों तले उंगलियां दब जाएगी । एफ-16, एचएएल का ध्रुव, सूर्यकिरण, तेजस, यूरोफाइटर टाइफून, सारंग, सुखोई सू-30, एमआई-35, सुपर हॉर्नेट, सी-7 हरकुलिस, एचएएल रुद्र, बोईंग केसी-135,  रूसी सू-27 सहित गरुड़ कमांडो तक एयर शो में शामिल हो चुके हैं। अब राजधानी के लोगों को बस थोडा इंतज़ार करना है फाइटर जेट हैरतंगेज करतब देखने का ।

 

Leave a Reply