लखनऊ में पकड़ी गई,नकली खाद बनाने की फैक्ट्री

By | December 4, 2020

लखनऊ से मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की ब्रेकिंग न्यूज़

लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में बालागंज स्थित मारुति शोरूम के पास आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह के टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी के साथ आनंद सिरोही और सुदीप सहित अन्य टीम के सदस्यों ने ठाकुरगंज पुलिस के नाक के नीचे से हजारों बोरिया नकली खाद की पकड़ी है। बताया जा रहा है कि नकली खाद बनाने वालों का सर्विलांस की टीम ने भंडाफोड़ किया है। इसके तार मलिहाबाद से जुड़े हुए हैं जहां पर एक डाला चालक को आईजी रेंज की टीम ने शुक्रवार देर रात मलिहाबाद में नकली खाद से लदा हुआ एक पिकअप हाफ डाला को पकड़ा था। पकड़े गए डाला चालक से जब आईजी रेंज की टीम ने सख्ती से पूछताछ की गई । तो उसकी निशानदेही पर नकली खाद से भरी हुई हजारों बोरियों को टीम ने बरामद किया है।
छापेमारी में सर्विलांस की टीम ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है और आगे भी छापेमारी की कार्यवाही जारी रखने की बात कही है।
आईजी रेंज और सर्विलांस टीम की इस बड़ी कामयाबी से नकली खाद बनाने वालों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि काफी दिनों से आईजी रेंज और सर्विलांस की टीम इन नकली गोरख धंधा करने वालों के पीछे लगी हुई थी। जिसके बाद आज उनके हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। 
वहीं नकली खाद बनाने वालों पर यहां बड़ी कार्यवाही भी बताई जा रही है। इस पूरे मामले में थाना ठाकुरगंज की पुलिस के संलिप्तता की भी जांच की बात कही जा रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में संलिप्त अपराधियों और पुलिसकर्मियों पर क्या आगे भी कार्रवाई होगी यह तो आने वाला समय बताएगा। इसके साथ बताया गया है की आईजी रेंज टीम द्वारा नमूनों की जांच लेकर उसको लैब भेज दिया गया है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply