लखनऊ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,शातिर लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे

By | October 20, 2020

ब्रेकिंग, लखनऊ। से वरिष्ठ संवाददाता इमरान सिद्दीकी की रिपोर्ट

शातिर लुटेरा चढ़ा कमिश्नरेट पुलिस के हत्थे

डीसीपी नार्थ श्रीमती शालिनी व एडीसीपी राजेश श्रीवसत्व के नेतृत्व में छन्नीलाल चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया शातिर लुटेरा

अहम भूमिका रही डीसीपी नार्थ की क्राइम टीम के तेज तर्रार उoनिo मंगल सिंह प्रभारी क्राइम टीम, हेo काo विद्यासागर पाल, हेoकाo धवन सिंह, काoसुधीर सिंह, काo राहुल गिरी

शातिर लुटेरा मोo फहीम पुत्र मोo मुस्तकीम निवासी 532ग/182 चर्च रोड देवलोक कालोनी थाना अलीगंज लखनऊ

मोo फहीम अपने शौक पूरा करने के लिए राह चलते व्यक्तियों से चैन व पर्स छीन कर भाग जाता था अभियुक्त से पूछताछ करने में बताया की थाना महानगर,थाना गुडम्बा व थाना विकास नगर क्षेत्र घटनाओं को अंजाम दिया है।।

लुटेरे के पास से 8700 रुपये बरामद हुआ

एसीपी महानगर प्राची सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर यशकांत सिंह एसआई परवेज अहमद डीसीपी नार्थ की क्राइम टीम के साथ मिली क़ामयाबी,

Category: Uncategorized

Leave a Reply