लगातर घरों से बेवजह निकल रहे लोगो पर हो रही है कार्यवाही।
वरिष्ठ संवाददाता इमरान सिद्दीकी रिपोर्ट.
कोविड की चेन तोड़ने के लिए सड़को पर उतरी कमिश्नरेट की खालाबजार पुलिस।
अनावश्यक आने जाने वाले लोगो से की जा रही है पूछताछ।
बिना वजह घर से निकलने वालो से शक्ति से निपट रही ऐशबाग पुलिस
भारी पुलिस बल के साथ ऐशबाग चौकी इंचार्ज आर के चौरसिया ने चलाया चैंकिंग अभियान।
कोरोना काल व लॉक डाउन में फालतू घूमने वालो को एस आई आर के चौरसिया ने लगाई फटकार व काटा चालान
दुबारा फालतू बाहर नही घूमने के लिए दिया हिदायत

