जहरीला पदार्थ खाने से युवक की हुई मौत
मृतक की मां ने सभासद सहित उसके ग्राम प्रधान भाई के विरुद्ध लिखाया मुकदमा
कानपुर देहात, रसूलाबाद कस्बे के तुलसी नगर मोहल्ले में गुरुवार की दोपहर बाद एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली युवक की मौत के बाद उसकी मां ने उदय प्रताप सिंह और विजय प्रताप सिंह पर लगातार पीड़ित करने जातिसूचक शब्दों से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने एवं महिलाओं के साथ भी अभद्रता करने के कारण पुत्र द्वारा क्षुब्ध होकर आत्महत्या किए जाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आत्महत्या दुष्प्रेरण का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा मामले की जांच प्रचलित है।
कोतवाली क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बे की तुलसी नगर मोहल्ला निवासी उषा देवी पत्नी स्वर्गीय कल्लू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र मेहनत मजदूरी करने के साथ परिवार का भरण पोषण करता था। जिसके साथ कस्बे के ही रहने वाले सभासद विजय प्रताप सिंह व उसके भाई रसूलाबाद देहात ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान उदय प्रताप सिंह निवासी रसूलाबाद आए दिन गाली गलौज के साथ मारपीट किया करते थे। जिनके द्वारा नगर निकाय की जमीन पर अवैध कब्जा भी किया जा रहा है। उक्त प्रकरण में आरोपित शिकायत न करने का दबाव बना रहे थे तथा आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहे थे । घर की महिलाओं को भी निर्वस्त्र कर मारने पीटने की धमकी लगातार दे रहे थे। इसके कारण उसका पुत्र कल्लू गिहार ने दबंगों के आतंक से परेशान व क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद हालत बिगड़ने पर परिजन उपचार हेतु अस्पताल लेकर पहुचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक युवक की मां ने रसूलाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल रसूलाबाद अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक युवक की मां की तहरीर पर 2 लोगों के विरुद्ध गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने एवं आत्महत्या दुष्प्रेरण के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है जांच की जा रही है गुण दोष के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
