यूपी बोर्ड परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू यहाँ देखें कार्यक्रम लिस्ट..

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोट समाचार भारती-

हाई स्कूल की परीक्षाएं 7 से 28 फरवरी तक और इंटर की 7 फरवरी से 2 मार्च तक चलेंगी। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के लिए 17,61,638 छात्र व 14,41,403 छात्राओं समेत कुल 32,03,041 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। वहीँ इंटर में इस बार 13,97,079 छात्र व 11,87,878 छात्राओं सहित कुल 25,84,957 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।

Leave a Reply