मोहर्रम और गणेश पूजा को लेकर नया फरमान

By | August 18, 2020

योगी सरकार ने जारी की गणेश महोत्सव और मुहर्रम की गाइडलाइंस, पंडाल और ताजिया जुलूस पर पाबंदी

योगी सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक सार्वज निक स्थलों पर गणेश पंडाल नहीं सजेंगे, तो मुहर्रम पर जुलूस या ताजिया निकालने की पाबंदी रहेगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को मुहर्रम और गणेश महोत्सव को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी. सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों पर गणेश पंडाल नहीं सजेंगे, तो मुहर्रम पर जुलूस या ताजिया निकालने की पाबंदी रहेगी। योगी सरकार ने सभी जिलों के प्रशासनिक ​अधिकारियों से कृष्ण जन्माष्टमी की तरह पूरे प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में जानकारी दी। 22 को गणेश चतुर्थी, 30 अगस्त को मुहर्रम आपको बता दें कि आगामी 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी पूरे देश में मनाई जाएगी। हर साल भक्त भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूर्जा-अर्चना करते हैं। वहीं 30 अगस्त को पड़ रहे मुहर्रम पर जुलूस और ताजिया निकालने की परंपरा है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण यह संभव नहीं हो सकेगा. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तरह आगामी गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर कहीं भी पूजा पंडाल में कोई भी मूर्ति स्थापित न की जाए और न ही कहीं शोभायात्रा की अनुमति दी जाए।

Category: Uncategorized

Leave a Reply