मुश्किल में माफिया सरगना के आदमी

By | July 4, 2020

  • प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल की रिपोर्ट-बाहुबली नेता पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।सूबे में योगी सरकार बनने के बाद से फरार चल रहा अतीक अहमद का भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को प्रयागराज पुलिस ने आज उसके ससुराल से भोर में गिरफ्तार कर लिया है। खालिद अजीम उर्फ अशरफ पर बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड सहित दो दर्जन से अधिक मामले प्रयागराज के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज है। खालिद अजीम उर्फ अशरफ सूबे में योगी सरकार बनने के बाद से फरार चल रहा था, उसकी गिरफ्तारी पर प्रयागराज पुलिस की तरफ से 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था। पिछले काफी समय से लगातार पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में उसके घर और रिश्तेदारों के यहां छापेमारी कर रही थी, लेकिन पुलिस की आंख में धूल झोंककर हर बार फरार हो जाया करता था, लेकिन बीती रात प्रयागराज पुलिस ने सटीक सूचना पर उसके ससुराल से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नाजायज पिस्तौल और एक फॉर्च्यूनर कार बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की गिरफ्तारी को लेकर पिछले काफी समय से प्रयागराज पुलिस की किरकिरी भी हो रही थी, क्योंकि सूबे में योगी सरकार बनने के बाद से वह लगातार फरारी काट रहा था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयागराज ने कई टीमों का गठन किया गया था, लेकिन बावजूद प्रयागराज पुलिस के हाथ लंबे समय तक खाली रहे, फिलहाल बीती रात मुखबिर की सूचना पर उसे कौशाम्बी के पूरामुफ्ती स्थित शिवाला मार्केट ससुराल से गिरफ्तार कर लिया गया।
Category: Uncategorized

Leave a Reply