भारतीय शैक्षणिक संगठन उत्तर प्रदेश की प्रेसवार्ता
भारतीय शैक्षणिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आकाश अग्रवाल विधायक आगरा शिक्षक संघ ने आज लखनऊ के होटल गोमती में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया । इस अवसर पर बोलते हुए डॉ आकाश अग्रवाल ने कहा कि इस कोरोना काल मे उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षकों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गयी है जिसके लिए सरकार को कुछ प्रभावी कदम उठाते हुए उनके आर्थिक सहयोग का प्रयास करना चाहिए । डॉ अग्रवाल ने कहा कि सरकार चाहे तो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों द्वारा जो पैसा परीक्षा शुल्क के रूप में जमा किया गया है उसका इस्तेमाल आर्थिक सहायता देने में कर सकती है जो तकरीबन 305 करोड़ होता है । इसके अलावा डॉ अग्रवाल ने कहा कि कक्षा 6 से 12 तक के स्कूलों में शैक्षिक कार्य जल्द शुरू किए जाएं स्कूलों को बंदी के दौरान बिजली बिल तथा स्कूली वाहनों की फिटनेस आदि में कुछ छूट प्रदान की जाए । डॉ अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में छात्रों त्तथा विद्यालयों के लिए काफी वादे किए थे जिनमें से कई अभी भी पूरे नही किये गए है जिनमे छात्रों को लैपटॉप देना तथा मेधावी छात्रों को स्नातक की मुफ्त शिक्षा देना प्रमुख है ।
