
11 सितंबर को लखनऊ में एक किसान पंचायत का आयोजन गन्ना संस्थान लखनऊ मैदान में किया जाना है । इस महा पंचायत में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कई पद-अधिकारी , बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा करेंगे । गंभीर मुद्दों में से एक , शाहजहाँपुर (कटरा) विधायक की जान को खतरा को लेकर उन्होंने सरकार को चेताया और कहा की प्रशासन को मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। आपको को अवगत करते चले की शाहजहांपुर की कटरा विधानसभा से दूसरी बार लगातार निर्वाचित विधायक वीर विक्रम सिह को पिछले कई दिनों से आतंकी और माफिया संगठनो से धमकिया मिल रही थी, जिसके परिणामस्वरुप अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
भारतीय किसान यूनियन (भानु ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए । युवा ऊर्जा के प्रतीक और शाहजहाँपुर जनपद के सबसे तेजतर्रार विधायक डॉ. वीर विक्रम सिंह ‘प्रिंस’ पर हाल ही में आतंकवादी संगठनों और माफियाओं द्वारा जानलेवा की धमकियाँ मिल रही थी । इस घटना ने हमें ये याद दिलाया है कि एक विधायक के रूप में न केवल नीतियों का निर्माण करना होता है, बल्कि सुरक्षा और अपने क्षेत्र की बेहतरी के लिए भी आवाज उठानी होती है। हम सभी को एकजुट होकर ऐसे आतंकवाद और माफियाओं का मुकाबला करना होगा। सभ जान की सुरक्षा और सामाजिक विकास के लिए हमेशा सक्रिय रहने वाले डॉ. वीर विक्रम सिंह को समर्थन की जरूरत है। एकजुट होकर हम सुरक्षित और मजबूत समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा जिस तरीके से उन्हें धमकी दी गयी , उससे डर का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है और उसका जवाब हम और हमारा संगठन देना जनता है । उधर पूर्व सांसद कुवरं हरिवंश सिंह ने भी इस मामले की निंदा की है और सरकार से इस इसमें त्वरित कार्यवाही का आग्रह किया है । भारतीय किसान यूनियन (भानु ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु ने कहा कि अगर कटरा विधायक वीर विक्रम सिह और पूर्व विधायक वीरेन्द्र प्रताप मुन्ना की तरफ आँख उठाने की हिम्मत अगर किसी ने करी तो संगठन उसे बक्शेगा बिलकुल नहीं ।