प्रेमी संग भाग रही दुल्हन, प्रेमी व साथी की सड़क हादसे में मौत

By | May 29, 2023

मिर्जापुर।

जिगना थाना क्षेत्र के सुमतिया गांव के पास सड़क हादसे में मृत युवती समेत तीनों लोगों की शिनाख्त हो गई है। जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की 28 मई को शादी थी, रविवार को बरात आनी थी। लड़की अपने बुआ के देवर के पुत्र से प्रेम करती थी। शादी से पहले दोनों ने भागने की योजना बनाई। सरैया निवासी युवती का प्रेमी अपने फुफेरे भाई के साथ शनिवार रात जिगना थाना क्षेत्र के मवैया गांव पहुंचा। प्रेमी बाइक पर अपनी प्रेमिका को बैठाकर भागने लगा। गांव से एक किलोमीटर दूर ही सुमतिया गांव के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार होने के कारण बाइक डीसीएम से टकरा गई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, शवों की शिनाख्त होते ही शादी वाले घर में मातम पसर गया।