प्रयागराज में औषधि विभाग की टीम ने मारा छापा

By | September 28, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज खुल्दाबाद पुलिस खाद्य औषधि विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मीरापुर बरगद घाट के अनुपम गोस्वामी की पुलिस को तलाश थी तभी जानकारी मिली की बाई के बाग में किसी होटल में दवा सप्लाई करने के लिए रुका है पुलिस ने छापा मारा अनुपम का भाई मिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया कई पेटी दवाएं बरामद हुई । उसके निशानदेही पर मीरापुर बरगद घाट स्थित गोदामों पर छापा मारा जिसमें अवैध नशीली दवाएं बरामद हुई सब दबाएं को जप्त कर लिया गया कार्रवाई की जा रही है औषधि निरीक्षक इंस्पेक्टर गोविंद लाल बताया शहर में ये कहां का सप्लाई करता था इसकी जांच की जाएगी। लगभग डेढ़ करोड़ की दवाएं हैं ये सारी दवाएं अवैध है जिसकी जांच की जा रही है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply