प्रयागराज से ब्यूरो चीफ से जफरुल हसन की रिपोर्ट
ट्रेलर सहित बीस लाख की सरिया लूटकांड का खुलासा,सात लुटेरों को पुलिस ने दबोचा
प्रयागराज।उतरांव थाना क्षेत्र के जलालपुर हाई-वे पर ट्रेलर सहित बीस लाख की सरिया लूटकांड का खुलासा हो गया। लूटकांड के सात लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया हैं।20 अगस्त को ट्रेलर पर 36टन सरिया लादकर चालक जैसें ही जलालपुर हाई-वे पर एक ढाबे के पास पहुंचा था तभी वाहन पर सवार बदमाशों ने चालक सहित सरिया लदा ट्रक को लूट लिया।बाद में चालक को रास्ते में बेहोशी हालत में फेंक दिया। पुलिस ने लूटकांड का केश दर्ज कर जांच शुरू की। थानाध्यक्ष सी बी मौर्य ने बड़ी चालाकी से लूटेरों के गिरेबान में हाथ डाल जहां सात लूटेरों को धर दबोचा वहीं उनके निशानदेही पर नैनी प्रयागराज से सरिया और ट्रेलर का बरामद कर सनसनी खेज लूटकांड का खुलासा किया गया।
