
(मनीष गुप्ता– समाचार भारती, नई दिल्ली)
प्रभु राम नही मोहताज किसी*झंडे के राघवेन्द्र सिह राजू,
प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति की आज के दिन अबध मे हुई थी
1 फरवरी को प्रयागराज महाकुम्भ जाने की तैयारी
प्रत्यक्ष दुश्मनो से लडा जा सकता अप्रत्यक्ष से सावधान रहिए क्षत्रियों
आज प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री ने क्षत्रियो आज एक दीपक जरूर जलाए।
केसरिया यात्रा पर मंथन सफल रहा राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी बैठक मार्च मे होगी तिथि की घोषणा
हमारे समाज मे अमीरो की लम्बी लिस्ट पर जमीर नही क्यो
नई दिल्ली 22 जनवरी–
धमंड अहंकार छोड़कर एकता का संकल्प लीजिए राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि क्षत्रियों
जीवन में एक ही उसूल रखें यारी में गद्दारी नहीं और गद्दारों से यारी नहीं क्षत्रिय जातिवाद ना करें, तो चोर इतिहास चुराने लगते हैं।
ओर क्षत्रिय तेवर न दिखाएं तो, दो कौड़ी के लोग आँख दिखाने लगते ।
*आप क्या ले कर आए*
*यह महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि दुनियां को क्या दे कर आपको जाना है यह महत्वपूर्ण है*!!
” जीवन में काम करने वालों की कद्र कीजिए,
कान भरने वालों की नहीं।”
राघवेन्द्र सिह राजू ने बिखराव व विखडंन रोकनासबकी जिम्मेदारी
आज तुम्हारा खामोश रहना ही कल तुम्हारी औलादों का जीना हराम कर देगा..
जिंदा हो तो जिंदा नजर आओ
संकल्प लीजिए क्षत्रिय धर्म
सनातन के लिए आवाज उठाओ
गर्व से कहो हम क्षत्रिय है