ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
लखनऊ-समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव ने बस्ती में हुए पुल हादसे के बाद योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश ने योगी सरकार को नाकाम सरकार करार देते हुए कहा है की, इस सरकार में कोई काम नहीं हो रहा है।
अखिलेश ने कहा है कि वैसे भी योगी सरकार से कोई काम नही होता और जो काम किए है उसका हाल बस्ती के फ्लाईओवर की तरह है। उन्होंने कहा कि देश नया पीएम चाहता है। साथ ही साथ यूपी को एक मुख्यमंत्री की भी जरुरत है।
अखिलेश का ट्वीट बस्ती के फ्लाईओवर हादसे के बाद हुआ। शनिवार सुबह करीब सात से साढ़े सात के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया
जिसमें एक मजदूर घायल हो गया था। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए राहत व बचाव कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दिया था
