प्रतापगढ़ से समाचार भारती संवादाता दया शंकर पांडे की ब्रेकिंग न्यूज़

By | October 3, 2020

दया शंकर पाण्डेय प्रतापगढ़

12 वर्षीय नाबालिग वंशिका शर्मा पुत्री सुनील शर्मा निवासी दहिलामऊ नगर कोतवाली अपडेट
घर के मुताबिक अपहरण की आशंका पुलिस का सूत्र पूरी तरह फेल अभी तक आखिर प्रतापगढ़ की पुलिस चुप क्यों

ब्रेकिंग,,,,,,,,,,, प्रतापगढ़

नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर से पूंछने पर कहते है घर वालो से बात करो हम खुद नही बता सकते वाशिंका शर्मा जो अभी 12 वर्ष की है कैसे लोगो को पता चले पुलिस कुछ बताने को तैयार नही नगर कोतवाली कुछ करने कुछ कहने पर घोर लापरवाही की जा रही है जो कि पूरी तरह गलत है

घर के पास से गायब हुई वंशिका का पता अब तक नही चल सका ,

20 घंटे बीत चुके है परिजन डरे अनहोनी की आशंका से ,
हालांकि देर रात से ही CO सिटी ,नगर कोतवाल, सहित अन्य पुलिस कर्मी वंशिका को ढूढने में कर रहे है कड़ी मशक्कत
अब देखना यह है कि पुलिस कब तक वंशिका को गायब करने वालों तक पहुँचतीहै?

Category: Uncategorized

Leave a Reply