पुलिस का हर दिन अपराध को खत्म करने का दिन होता है

By | October 21, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

‘प्रयागराज पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर चतुर्थ वाहिनी पीएसी में उन सभी पुलिसजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए, देश में शांति और सौहार्द की स्थापना के लिए अपने आपको मातृभूमि के लिए बलिदान कर दिया |

इस अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि उनके कल्याण तथा सुख सुविधाओं के लिए पूर्ण संवेदनशीलता के साथ सभी जरूरी कदम उठाने के लिए हमेशा तत्पर है |
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज प्रेम प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी जनपद प्रयागराज एवं जनपद के अन्य सभी अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे |

तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र , प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह
द्वारा जनपद प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वालंबन जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर वहाँ पर उपस्थित महिलाओं को चल चित्र के माध्यम से जागरूक किया गया एवं अवगत कराया गया कि विषम परिस्थिति में अपने पास स्थित टूल्स जैसे मोबाइल से कैसे अपने आप को महिलाएं सुरक्षित रख सकती हैं और सेल्फ डिफेंस कर सकती है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply