पशु चिकित्सालय डीघ में गन्दगी देख भडके जिलाधिकारी, लगायी फटकार*

By | June 2, 2021

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर

*फार्मासिस्ट द्वारा उपस्थित रजिस्टर पर एक जून के स्थान पर दो जून के कालम मे किया हस्ताक्षर*

कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के डीघ गांव में बने पशु चिकित्सालय का डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया, इस दौरान उन्हें वहां पर गंदगी मिली, जिस पर  चिकित्सालय बिल्डिंग की रंगाई पुताई और रखरखाव ठीक न होने के मामले में डीएम ने नाराजगी प्रकट की, इसी क्रम में उनके द्वारा उपस्थित रजिस्टर्ड देखा गया तो डॉक्टर मौके पर मौजूद नही मिले, मौके पर मौजूद फार्मेसिस्ट द्वारा निरीक्षण के दौरान डीएम को वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया, जबकि उपस्थित रजिस्टर में फार्मेसिस्ट ने 1 जून के स्थान पर 2 जून के तिथि वाले कालम में हस्ताक्षर किया जाना पाया, वही पशुओं की ओपीडी वाले रजिस्टर का परीक्षण किया गया तो पिछले 15 दिन में औसतन 2 से 5 जानवरों की ओपीडी दर्ज मिली, वही किसानो को रियायती दरो पर हरा चारा हेतु जौ का बीज की वितरण स्थिति शून्य मिली, जबकि चिकित्सालय को 67 किलो बीज दिया गया हैे, डीएम ने कहा कि साफ-सुथरी व्यवस्था के साथ अस्पताल में कार्यरत् कर्मियों के वेतन के मुताबिक कार्य करें तथा अस्पताल के आसपास के पशुपालकों को सुविधा का लाभ दें, ऐसा ना करने और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवकीनंदन लवानिया को निर्देश दिए कि व्यवस्था में जल्द सुधार लाएं तथा लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही करें, निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी दीपाली भार्गव, तहसीलदार राम शंकर, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply