पराग के नए कैंपस में मंदिर हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न

By | November 28, 2023

 

लखनऊ

कार्तिक पूर्णिमा के शुभ पर्व पर शुभ मुहूर्त को दृष्टिगत रखते हुए पराग के सुल्तानपुर रोड स्थित आधुनिक दुग्धशाला में मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।
ज्ञातव्य है कि पराग के सुल्तानपुर रोड स्थित आधुनिक दुग्धशाला में अभी तक मंदिर नहीं था, जिसको दिष्टतगत रखते हुए सुश्री शिखा सिंह तोमर व माननीय संचालक मंडल ने नए प्रांगण में कर्मचारी और अधिकारियों के सहयोग से मंदिर निर्माण का फैसला हाल ही मे संपन्न हुई प्रबंध समिति की बैठक में लिया था। आज प्रातः श्री विकास बालियान महाप्रबंधक की अगवाई में कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलकर नए कैंपस में मंदिर हेतु भूमि का पूजन किया इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक श्री कमल किशोर ,श्री चंद्रभूषण पांडे, श्री नवनीत सिंह श्री विष्णु सिंह श्री प्रकाश तिवारी आदि के साथ-साथ कर्मचारी अधिकारी काफी संख्या में उपस्थित थे। भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के साथ-साथ पराग की उन्नत की भी प्रार्थना की गई, तत़पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।