पंजाब विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल व बीएसपी गठबंधन की लोकप्रिय सरकार बनाने की अपील- मायावती

By | June 29, 2021

राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट:

लखनऊ-

बीएसपी प्रमुख व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री बहन मायावती जी ने दिल्ली स्टेट कमेटी की बैठक में ख़ासकर पार्टी संगठन के कार्यकलापों व सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने आदि के सतत् प्रयासों के सम्बंध में गहन समीक्षा व उल्लिखित कमियों आदि को दूर करने के लिए नए दिशा-निर्देश दिए। पूरे तन, मन, धन व निष्ठा से काम करने की दिल्ली प्रदेश पार्टी यूनिट से भी खास अपील की। सरकारों की गलत व जनविरोधी नीतियों के कारण देश की जनता पर कोराना, बेरोजगारी व महंगाई की जबर्दस्त तिहरी मार है। ऐसे समय में भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों को अनियंत्रित छोड़ देना घोर अनुचित है। कोरोना प्रकोप से पीड़ित परिवारों को बीमा के तहत् राहत कवर में शामिल नहीं करने का मामला भी अनुचित ही लगता है। इससे पहले की बैठक में पंजाब में शिरोमणि अकाली दल व बीएसपी के गठबंधन को हर एक सीट पर पूरी ईमानदारी, निष्ठा व जी-जान के साथ काम करते हुए विधानसभा चुनाव में हर सीट को जिताने व गठबंधन की लोकप्रिय सरकार वहाँ बनाने की अपील की है ।

Category: Uncategorized

Leave a Reply