नीरज शेखर पर की गई टिप्पणी अमर्यादित – राघवेंद्र सिंह राजू

By | February 6, 2025

समाचार भारती लखनऊ

इस समय संसद में मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री छतरिया नेता चंद्रशेखर जी पर टिप्पणी को लेकर पूरे देश में समर्थक विरोध जता रहे हैं l इसी क्रम में देश भर मे क्षत्रियों व समाजिक संगठनो मे राज्यसभा मे कांग्रेस नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे दवारा पूर्व प्रधान मंत्री क्षत्रप स्व चन्द्रशेखर जी पर टिप्पणी सूची असंदीय भाषा शैली का ‌प्रयोग भले उनके पुत्र नीरज शेखर जबाब न दे पाए हो लेकिन राजपूताना संगठनों अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सहित करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ठाकुर जबर सिह ने
कहा संस्कृत संस्कार भाषा शैलियों पर राजनैतिक दल नियंत्रण रखे लखनऊ कार्यालय प्रभारी पूर्व पुलिस अधिकारी वीर पाल सिह भदौरिया सह कार्य प्रभारी प्रदेश महामंत्री आलोक सिह ने भी मंतव्य पर नाराजगी जताई l इसी मामले में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने भी कांग्रेस द्वारा किए गए इस कृत्य की निंदा की है l