नजीराबाद बाजार में वैकसिनेशन कैम्प लगवाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिले व्यापारी

By | June 22, 2021

आरिफ मुकीम की रिपोर्ट

नजीराबाद बाजार में वैकसिनेशन कैम्प लगवाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिले व्यापारी

लखनऊ -:नजीराबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी आज मुख्य चिकत्सा अधिकारी डाo संजय भटनागर से उनके ऑफिस में मिले और नजीराबाद बाजार में भी वैक्सेनेशन कैम्प लगाने का अनुरोध किया जिससे की क्षेत के 18 से 44 के व्यापारीयों और नागरिकों जो ऑनलाइन स्लाट की बुकिंग में आने वाली समस्याओं के कारण कई लोग वैक्सीन लगवाने से वंचित रह गए हैं वह इस कैम्प मे आकर आसानी से वैक्सीन लगवा सके ।
इस कैम्प लगवाने हेतू आवश्यक स्थान तथा सुविधा व्यापार मंडल द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय भटनागर जी ने 1 जुलाई से बाजार में कैम्प लगाकर व्यापारीयों और नागरिकों को वेक्सीन लगवाने का अश्वासन दिया है।
मिलने वालो में उपाध्यक्ष मो सालिम शामिल थे।

 

Category: Uncategorized

Leave a Reply