ब्रेकिंग
अयोध्या से संवाददाता रमेश कुमार की रिपोर्ट
नगर निगम अयोध्या के खिलाफ भड़के पूर्व मंत्री तेजनरायन पांडे
नगर निगम में शामिल किये गये 41 गाँवों पर टैक्स लगाने पर भड़के पूर्व मंत्री।नगर आयुक्त व महापौर पर लगाया मिलीभगत का आरोप।कहा दोनों मिलकर कर रहे हैं लूट खसोट।नगर निगम कर रहा है नियम विरुद्व कार्य। कोई सुविधा दिये बगैर नगर निगम नहीं लगा सकता कोई टैक्स। नगर निगम द्वारा कुछ अखबारों मे छपाया गया है 41 गांवों पर लगने वाले टैक्स का विज्ञापन।
साथ ही हवाई अड्डे के लिये किसानों की जमीनें जबरन लिखवाने का भी प्रशासन पर लगाया आरोप। गांव वालों को जबरन धमका कर हवाई अड्डे के नाम पर अधिकारी लिखवा रहें हैं किसानों की ज़मीनें। एक सप्ताह में अधिकारियों को सौंपेंगे ज्ञापन । अगर उसके बाद भी 41 गांवों को लेकर अधिकारियों ने न मानी गांव वालों की मांगे तो समाज वादी पार्टी कोविड नियमों का पालन करते हुये करेगी धरना प्रदर्शन व आंदोलन।पूर्व मंत्री ने कहा भाजपा सरकार के कार्यकाल के बचे सिर्फ 6 महीनें। 2022 में सपा की सरकार बनने पर किया जायेगा अयोध्या में राम राज्य कायम। किया जायेगा अयोध्या को सभी टैक्सों से मुक्त। साथ हीअधिकारियों को भी दी चेतावनी। कहा सपा सरकार बनने पर अगर किसी किसान ने लिखवाया उनके विरद्व मुकदमा तो जेल जाने को तैयार रहें अधिकारी।
बाइट-तेज नरायण पाण्डे पूर्व मंत्री सपा
