देर रात पूर्वी इलाके में हुए पुलिसकर्मियों के तबादले।

By | September 28, 2020

लखनऊ

लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिषेक गौड़ रिपोट

1 इंस्पेक्टर और 14 दरोगाओं के हुए तबादले।

DCP पूर्वी चारु निगम ने जारी की लिस्ट।

पूर्वी कार्यालय में तैनात रत्नेश कुमार सिंह को बनाया गया एडिशनल SHO गोमतीनगर।

विनय तिवारी को आशियाना की बंगला बाजार चौकी से हटाकर चौकी प्रभारी BBD बनाया गया।

देवेंद्र कुमार को बनाया गया बंगला बाजार चौकी इंचार्ज।

विजय प्रकाश सिंह बने चिनहट के कस्बा चौकी प्रभारी।

अरुण मिश्रा को मिला गोमतीनगर के फन रिपब्लिक चौकी का प्रभार।

गोमतीनगर के उद्दान चौकी प्रभारी संजय गुप्ता को बनाया गया कैंट के राजमनबाज़ार चौकी इंचार्ज।

उमेश सिंह की वापसी हुई गोमतीनगर में।

उमेश सिंह को बनाया गया उद्दान चौकी प्रभारी।

चिनहट की कस्बा चौकी प्रभारी के पद से हटाकर सुरेश पांडेय को भेजा गया गोमतीनगर विस्तार थाने।

रणधीर सिंह को बनाया गया PGI के वृंदावन चौकी का प्रभारी।

विमल बैगा की वापसी हुई तेलीबाग चौकी पर।

लोकेश गौतम को PGI थाने से चिनहट किया गया पोस्ट।।

Category: Uncategorized

Leave a Reply