दिव्यांगजन की अहम भूमिका होगी 2022 के चुनाव में

By | January 7, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी के अवध क्षेत्र के कार्यालय निरालानगर में ‘दिव्यांगजन सम्मेलन व सदस्यता अभियान’ का आयोजन जिला लखनऊ की दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र के अध्यक्ष श्री शेषनाराण मिश्र ने बोालते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने का जो काम किया वह शायद ही किसी ने किया हो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार बनते ही दिव्यांगजनों की पेंशन 300रू से बढ़ाकर 500 रू कर दी थी और हाल ही में उसे दोगुना करके 1000रू कर दिया गया। भाजपा सरकार हमेशा दिव्यांगजनों के हितों का सर्वोपरि ध्यान रखती है।

दिव्यांग प्रकोष्ठ के अवध क्षेत्र के संयोजक श्री मुकेश मिश्रा ने कहा कि 2022 के चुनाव में दिव्यांगजनों की बहुत बड़ी भागीदारी होगी। चूंकि उत्तर प्रदेश में तकरीबन 11 लाख से अधिक दिव्यांगजन है और वह किसी भी सरकार की स्थिति मजबूत बना सकते हैं। चूंकि भारतीय जनता पार्टी ने जो सम्मान दिव्यांगजनों को दिया और उनके हितों की बात की तो इस बार उत्तर प्रदेश का दिव्यांगजन भाजपा पार्टी के साथ मजबूती के साथ खड़ा है और इसके साथ ही सरकार से अपील करते हैं कि दिव्यांगजनों को राजनीति में भी बराबरी की हिस्सेदारी दी जाए और इस बार विधानसभा में कम से कम तीन दिव्यांगजनों की टिकट दी जाए।

जिला लखनऊ दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक नागेश राज ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा ‘सबका साथ सबका विकास‘ ने जन जन को लाभ पहुंचाया है। आज प्रदेश के दिव्यांगजनों में बेहद खुशी है कि सरकार उनके हितो को सर्वोपरि रखती है। मेरी सरकार से अपील है कि दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने के लिए उनके लिए और योजनाओं को लाया जाए। सहसंयोजक अभिषेक मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगों का दर्द समझना हर सरकार के बस की बात नहीं थी जिसे सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समझा और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांगजनों के हितो का कार्य कर रही है। सहसंयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ मोनू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे दिव्यांगजनों को काफी समस्याओं की सामना करना पड़ता है इसके लिए सरकार को ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे दिव्यांगजनों के हितार्थ कार्य जरूर करना चाहिए। कार्याक्रम का संचालन एनजीओ प्रकोष्ठ महानगर लखनऊ के संयोजक अरूण प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि महानगर लखनऊ दिव्यांग प्रकोष्ठ की संयोजक डाॅ सीमा यादव, सहसंयोजक योगेश वर्मा, समाजसेवी मनोज सिंह चैहान, राष्ट्रीय मनवाधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पियूष दुबे, प्रदेश मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा की चेतना पाण्डेय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य महिला मोर्चा से अर्पण गुप्ता, एनजीओ प्रकोष्ठ की सहसंयोजक गुंजन वर्मा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की संयोजक राखी समेत सैकड़ों दिव्यांगजन इस सम्मेलन में सम्मिलित हुए और भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।