
नई दिल्ली
12 जुलाई 2024
दिल्ली व हरियाणा राज्स्थान को धरातल पर मजबूत करने की जरूरत
पूर्व सांसद जितेन्द्र सिह
संगठन मे संगठन शिल्पकार चाहिए
काम करने वाले का पूरा सम्मान करे
बच्चन सिह राणा
आज युवा
से खास वार्ता वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री की
विहार मे नीरज सिह ही प्रदेश अध्यक्ष रहेगे
झारखंड मे हो सकता बदलाव .राघवेन्द्र सिंह
राज्यस्थान प्रदेश अध्यक्ष को राष्ट्रीय टीम मे सम्मान मिलेगा 1 सितंबर को नया प्रदेश अध्यक्ष
राष्ट्रीय कार्यकारिणी 1 सितंबर को मुम्बई महाराष्ट्र मे संगठन कर सकता कुछ आंशिक फेरबदल संम्भव .
वाराणसी बिन्ध्य प्रदेश कार्यकारिणी बैठक 21 जुलाई गुरुपूर्णा कार्यक्रम चलते अब 28 जुलाई 2024 को होगी
1 अगस्त मथुरा कार्यक्रम ब्रज प्रदेश सम्मेलन पूर्वांचल बुंदेलखण्ड प्रदेश की समीक्षा बैठक शीघ्रातिशीघ्र
15 अगस्त नागपुर समीक्षा विर्दभ
28 सितंबर को पटना विहार मे एेतिहासिक कार्यक्रम
अक्तूबर मे जम्मू हिमाचल कार्यक्रम
21 22 नवंबर को ग्वालियर मध्यप्रदेश मे कार्यक्रम उत्तर प्रदेश मे एक बडी रैली शाहजहाँपुर व एटा मैनपुरी मे होगी वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने नई दिल्ली उतर प्रदेश भवन केन्द्रीय कार्यालय एवम जगह जगह पदाधिकारियों से वार्ता किया दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल जादौन सिक्किम मे थे उन्होंने दूरभाष पर बात किया दिल्ली मे प्रदेश सम्मेलन राष्ट्रीय कार्यक्रम तय होगा
राष्ट्रीय समन्वयक रा कोषाध्यक्ष ने मंथन मे सभी प्रदेश प्रभारी बनाने एवम उन निष्क्रिय पदाधिकारियों को स्वयं हट जाना चाहिए जो दायित्व नही निभा पा रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद जितेन्द्र सिह ने कहा कि संगठन मे सक्रियता जरूरी
महिला संगठन को धरातल पर उतारे युवा संगठन दिल्ली हरियाणा राज्यस्थान उत्तर प्रदेश मे मजबूत करे युवा सम्मेलन हो वीरांगना सम्मेलन को बढाए एडवोकेट महेन्द्र सिह ने कहा कि हमे अधिवक्ताओं का संगठन भी मजबूत करना चाहिए जिस से कानूनी लडाई सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट मे महंगी है लोगों की मदद हो सके संगठन को पूरे राष्ट्र मे मा हरिवंश सिह पूर्व सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहिचान दिया दिल्ली मे कई स्थानीय संगठन ने भी उत्तर प्रदेश भवन मे राघवेन्द्र्र राजू से मुलाकात किया वही
सपा के राष्ट्रीय महामंत्री पूर्व विधायक मो अरशद खान ने भारी टीम के साथ कहा कि क्षत्रिय मुस्लिम कदम बढाए ऐक नया इतिहास बनाए हमे सत्ता से बाहर करने की साजिश हो रही कैबिनेट मे सांसद विधायक विधान परिषद राज्यसभा क्षत्रियों की संख्या राजनीति सहभागिता
घटी सजग रहे सावधानीपूर्वक एकजुटता लाए उन्होंने पूर्व सांसद हरिवंश को क्षत्रिय
मसीहा कहा क्षत्रिय नेता अवधेश सिह के साऊथ एवेन्यू निवास पर राघवेन्द्र सिग राजू ने कहा कि बिखराव बिखंडन रोकने मे क्षत्रिय समाज के चितंक मदद करे जो गलतियाँ हुई उनको सुधारा जाय. वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि
तुलना के खेल मेंं
कभी मत उलझिए
इसका कोई अंत नही..!
जहाँ से तुलना आरंभ होती है
वही से आनंद और
अपनापन खत्म..उन्होंने कहा हर घटनाएँ सबक देती है .
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अभियान को सफल बनाने मे जो लोग जो रात दिन अपना
दायित्व जिम्मेदारी से निभा रहे है वह सब बहुत सम्मान के पात्र
कुछ पदाधिकारियों का जीवन फोटो माला मंच.फेसबुक तक
ही रह गया समीक्षाक राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि कल 13 जुलाई को लखनऊ कार्यालय पर मौजूद रहूँगा कहा कि सही वक्त पर करा देगे अहसास कुछ तालाब अपने को समुद्र समझ बैठे “जो रिश्ते हमारी ताकत होते हैं अक्सर वही हमारी कमजोरी भी होते हैं…_*
रिश्ते खून के हों या अहसास के इस में जिद नहीं आनी चाहिए वरना जिद जीत जाती है और रिश्ते हार जाते हैं…
मनीष गुप्ता
समाचार भारतीय नई दिल्ली