थैले में बम ले जाते हुए एक ब्यक्ति को थाना प्रभारी ने पकड़ा

By | November 16, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज थरवई थाना के प्रभारी राकेश चौरसियाअन्य पुलिस कर्मियों के साथ वांछित अपराधियो के तलाश तथा त्योहार की सुरक्षा हेतु क्षेत्र में मौजूद थे तभी मुखबीर की ख़ास सुचना पर दबिश देकर क्षेत्र से एक संदिग्ध ब्यक्ति को पकड़ा।पुलिस के अनुशार तलासी में आरोपी के पास से चार अवैध देशी बम बरामद मिले है।प्रयागराज के तेज तरार्क डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर अपराध अपराधियो की नकेल कसने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी गंगापार धवल जायसवाल व सीओ फुलपुर के निर्देशन में मामूर थाना थरवई की पुलिस ने बढ़नपुर बाग़ से थैले में नाजायज बम ले जाते हुए प्रेमचन्द्र पुत्र स्व०राम बहादुर नि०ग्राम भटनी कोहड़ार थाना थरवई को पकड़ा।पकड़े गए आरोपी के पास से बरामद सामान समेत थाना पर लाया गया जहा सम्बन्धित कार्यवाही की गयी।आप को बता दे थाना प्रभारी राकेश कुमार चौरसिया जब से थाना थरवई की पदभार संभाला है तब से क्षेत्र में अपराध पर काफी हद तक अंकुश लगा है।और अपराधियो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply