तेज रफ्तार ट्रक. ने विधुत व्यवस्था की वाछित

By | October 20, 2020

कासगंज से ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा की रिपोर्ट

कासगज जनपद मैं रोड चौडीकरण करण के बाद तेज रफ्तार का कहर आऐ दिन रोड पर देखने को मिलता है।ऐसा ही एक मामला कासगज कोतवाली क्षेत्र के सोरो गेट स्थिति सुन्दर नगर कालौनी के गेट पर कल देर रात्रि तेज रफ्तार ट्रक ने रोड पर गडे खभ्भे मैं जोरदार टक्कर मार दी ।जिसके कारण कासगज शहर का आधा हिस्सा देर रात से बन्द पडा है।जिसके कारण स्थानीय लोगों को सुबह से पानी आदि किल्लत का सामना करना पडा।नवरात्रि के चलते व्रत रखने वाली महिलाओं को नहाने के लिए पानी की बाल्टी लेकर इधर उधर भागना पडा।22 घटो के वाद भी विधुत विभाग के लोग विधुत सचालन नहीं कर पाऐ है।स्थानीय लोगों द्वारा विधुत बिभागके अधिकारी को फोन न उठाना मजाक सा बना दिया है। लेकिन रोड चौडीकरण के बाद विधुत विभाग के अधिकारी रोड के खभ्भे को अभी तक नही हटा पाऐ है।ऐसा न हो कही विधुत विभाग बडी घटना होने का इन्तजार कर रहे हो। वहीं विधुत विभाग के आलाअधिकारी अपने घरो पर चैन की नीद सो रहे हैं।
वहीं स्थानीय पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे मैं ले लिया है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply