तालाब बन चुकी सड़कों को लेकर एमिम ने सौंपा ज्ञापन

By | September 22, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो प्रमुख जफरुल हसन की रिपोर्ट

बैदन टोला मै बरसों से ध्वस्त पड़ी सीवर लाइन को भी लेकर प्रार्थना पत्र दिया

प्रयागराज करेली की बदहाल सड़कें जो कि तालाब बन चुकी है इसी समस्या को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन M.I.M पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त श्री रवि रंजन से पूर्व महानगर अध्यक्ष अफसर महमूद व युवा महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद मंदर के नेतृत्व में मिलकर एक ज्ञापन सौंपा करेली के विभिन्न क्षेत्रों में बदहाल तालाब बन चुकी सड़कें जैसे कि यहां की जनता रोजाना की समस्याओं से जूझ रही है आज तक कई मर्तबा उच्च अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद यहां की सड़कें दुरुस्त नहीं की गई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार वादा कर चुके हैं सड़के गड्ढा मुक्त करने के लिए जो कि आज तक पूरा ना हो सका उनकी बातें भी माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की तरह जुमला बाजी ही साबित हुआ आज शहर की सड़कें जानलेवा हो चुकी है इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें लगातार महिलाएं बच्चे बूढ़े इस गड्ढे का शिकार रोज होते हैं जिसमें मुख्य रुप से करेली क्षेत्र मस्तान मार्केट 16 मार्केट असगरी मार्केट चौराहा वार्ड नंबर 80 मुन्ना मस्जिद मक्का मस्जिद तारिक मस्जिद गड्ढा कॉलोनी जफिर कि पुलिया मिल्लत कलोनी आदि क्षेत्रों की सड़क जानलेवा गड्ढे दार और पूरी तरह टूटी और तहस-नहस है इन क्षेत्रों में नमामि गंगे की तहत सीवर लाइन का काम किया गया था सीवर लाइन डालने के बाद आज तक उसका पंचर तक नहीं बनाया गया बरसात होने से या तमाम क्षेत्र नरक की तरह बन गए हैं जहां आना-जाना चलना फिरना दुश्वार हो गया है भारतीय जनता पार्टी के लोग स्मार्ट सिटी प्रयागराज को बनाने की बात करते हैं उन से विनती है कि हमारी सड़कें जैसे पहले थे वैसे ही कर दी जाए भारतीय जनता पार्टी के बस का नहीं है वह नहीं कर पाएंगे स्मार्ट सिटी इन तमाम क्षेत्रों के लोगों में काफी आक्रोश है लोग बहुत दुखी हैं लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में सांसद विधायक मेयर वार्ड नंबर 80 का पार्षद तक भारतीय जनता पार्टी के हैं उसके बाद भी या क्षेत्र विकास से कोसों दूर है जोकि बहुत दुख और अफसोस की बात है ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यह मांग करती है कि जिन जिन क्षेत्रों मैं सड़कें बदहाल है टूटी फूटी है उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराई जाए ताकि लोगों को आने जाने में किसी तरह की दिक्कत ना हो और मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन शहर की तमाम इन टूटी-फूटी सड़कों को लेकर के निरंतर प्रदर्शन जब करती रहेगी जब तक शहर के तमाम क्षेत्रों में सड़कें ठीक ना हो जाएंगी ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अफसर महमूद, इफ्तेखार अहमद मंदर, चौधरी इब्राहिम नसीम, साबिर अमीर, सैफी हब, अरियेनद्र शर्मा, इसरार अहमद, मोहम्मद शमी, आलमीन अली, मजहर हमीद, मोहम्मद नदीम अंसारी, मोहम्मद इरफान अंसारी,इमरान अहमद ॱ आदि लोग मौजूद रहे

Category: Uncategorized

Leave a Reply