ठाकुर भानु प्रताप सिह ने कहा लोगों के धैर्य की न लें परीक्षा, बांग्लादेश हिंसा पर प्रधानमंत्री को हस्तक्षेप करना चाहिए l

By | August 8, 2024

‘*
लखनऊ 8 अगस्त 2024
सभी देश  हिंसा देखकर चुप है, खासकर पडोसी भारत भी बांग्लादेश में कई दिनों से हो रही हिंसा को देखते हुए कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है l  शेख हसीना के इस्तीफा देने और भारत लौटने के बाद वहां के हालात और बेकाबू हो गए हैं। इस बीच भारतीय किसान यूनियन “भानु” राष्ट्रीय अध्यक्ष,  ठाकुर भानु प्रताप सिह और संगठन राष्ट्रीय प्रवक्ता राघवेन्द्र सिह राजू ने बांग्लादेश के हालात पर चिंता जताई है l इसके मद्दनेजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सभी देशो से वार्ता कर शांति की पहल करनी चाहिैए l लखनऊ राज अपार्टमेंट कार्यालय पर लोकप्रिय किसान नेता ठाकुर भानु प्रताप सिह ने दो टूक कहा कि बांग्लादेश के घटनाक्रम ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि लोग सर्वोच्च हैं और शासकों को उनके धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। यहां मौजूद पदाधिकारियों पत्रकार से वार्ता करते हुए, ठाकुर भानु प्रताप सिह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि बांग्लादेश में अत्याचार का निशाना बने हिंदुओं को बचाने की चुनौती स्वीकार करे l शांति की पहल करे चुप्पी साधने से स्थित भयावह हो सकती है l उन्होंने कहा
यूक्रेन की तरह बांग्लादेश में भी भारत कड़े कदम उठाना चाहिए l

राष्ट्रीय प्रवक्ता राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन में युद्ध रोक सकते हैं, तो उन्हें बांग्लादेश में भी इसी तरह के कदम उठाने चाहिए और वहां के हिंदुओं को बचाना चाहिए ‘। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कालीचरण चतुर्वेदी ने कहा कि बंगलादेश मेबड़े पैमाने पर लूटपाट और दंगे जारी है l  बांग्लादेश में  बड़े पैमाने पर लूटपाट और दंगे हो रहे हैं, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय, के लोग मुख्य रूप से हिन्दुओ पर हमले हो रहे हैं। शेख हसीना के भारत भाग जाने और अभी अंतरिम सरकार के गठन के साथ, मंदिरों में आग लगाए जाने और हिंदुओं के घरों और व्यवसायों पर हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं l  भारतीय किसान यूनियन “भानु” चाहती हैं की भारत के प्रधानमंत्री वहाँ फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाऐ और शांति की पहल करे l