ट्रेक्टर के पीछे जुड़े लेवलर मशीन से टकराई मालगाड़ी, लेवलर के उड़े परखच्चे

By | October 22, 2020

कासगज यूपी
ब्यूरो चीफ- अशोक शर्मा

कासगंज से कानपुर की ओर ऑइल लेकर जा रही थी मालगाड़ी

लेवलर मशीन छोड़ ट्रेक्टर लेकर फरार हुआ चालक

घटना के बाद 35 मिनट तक खड़ी रही मालगाड़ी

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में एक बड़ा रेल हादसा टला रेलवे ट्रेक को अवैध रूप से पार करते समय ट्रेक्टर के पीछे जुड़ी कम्प्यूटर लेवलर मशीन मालगाड़ी की चपेट आ गई जिससे मशीन के परखच्चे उड़ गए। जब कि ट्रेक्टर चालक मालगाड़ी आती देख लेवलर मशीन छोड़कर ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया। वहीं घटना के बाद मालगाड़ी 35 मिनट घटनास्थल पर खड़ी रही।

बतादें कि मामला जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा व पटियाली रेलवे स्टेशन के बीच ग्राम काजी नगला के निकट पोल नम्बर 209/1G का है, जहां कासगंज से कानपुर को ओर जा रही मालगाड़ी वीपीएनटी की चपेट में आने से ट्रेक्टर के पीछे जुड़ी कम्प्यूटर लेवलर मशीन के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। मालगाड़ी चालक ओपी गुप्ता ने बताया कि चालक ट्रेक्टर को अवैध रास्ते से ट्रेन की पटरी को पार करा रहा था, जहां कोई रास्ता नहीं है, ट्रेक्टर रेलवे पटरी क्रॉस कर चुका था, ट्रेक्टर के पीछे जुड़ी लेवलर मशीन पटरी में फंस गई थी। जैसे ही दूर से यह माजरा मालगाड़ी चालक ने देखा तो उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लिए, वहीं सामने खतरा आता देख ट्रेक्टर चालक लेवलर मशीन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मालगाड़ी मौके पर 35 मिनट तक खड़ी रही। फिलहाल ट्रेक्टर मालिक का भी कुछ पता नहीं चल सका है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply