
लखनऊ से मुख्य छायाकर पंकज जोशी के साथ अभिनव शर्मा की रिपोर्ट:
राजधानी लखनऊ सरोजनीनगर स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम भारती जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नाडा के स्वागत करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मंत्री स्वाति सिंह , कैन्ट विधायक सुरेश चंद्र तिवारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद ।
राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अमौसी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम लखनऊ एयरपोर्ट पर दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का लखनऊ आगमन पर एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए पहले से पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पूर्व मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संयुक्ता भाटिया समेत भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने किया जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया । भारतीय जनता पार्टी के कैन्ट विधायक व अन्य विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे । स्वागत करने के साथ लखनऊ दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए अपने काफिले के साथ एयरपोर्ट से रवाना हुए । राजू सिंह , कैन्ट उपाध्यक्ष रूप देवी ,पार्षद रीना सिंगनिया , अरुण बाल्मीकि , संतोष बाल्मीकि , सहित अन्य कार्यकर्ता रहे मौजूद ।