जिसकी जैसी निष्ठा वैसी उसकी प्रतिष्ठा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का बड़ा आगाज

By | March 7, 2025

*जिसकी जैसी निष्ठा उसकी‌ वैसी प्रतिष्ठा*

नई दिल्ली 7 मार्च 2025

*8 मार्च को राष्ट्रीय प्रबंध ‌कार्यकारणी बैठक प्रेस क्लब लखनऊ हजरतगंज मे*
*9 मार्च को बलिया रसडा मे पूर्वांचल क्षत्रियों ‌का महाकुंभ*
*राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिह का लखनऊ आगमन आज*

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्र व्यापी एकता एकजुटता अभियान ‌खाडी से पहाडी तक चल रहा नई दिल्ली ‌प्रवास पर। वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू से कई संगठनो के चीफ लोगो से विस्तृत वार्ता हुई ज्यादातर संगठन के लोगो ने माना सक्रियता व सकारात्मक सोच संगठन मे आस्थावान लोगो‌
की ‌वजह समाज कमजोर हुआ अन्य समाज हावी हुआ जब सबका मकसद समाज का ‌सम्मान है तो फिर एक मंच पर एक साथ क्यो नही चलते बडे बडे पद व कद प्रभावशाली लोगो को दिए गए पर वह प्रभाव नही दिखा पाए राजू ने पदाधिकारियों से कहा कि संगठन सर्वोपरि है रहेगा यदि एकता‌ बनती‌ व उसमे मुझे वरिष्ठ राष्ट्रीय ‌महामत्री का दायित्व छोडना भी पडेगा समाज संगठन हित मे छोड दूंगा ।
इंसान के जीवन में घमंड और अहंकार की वजह से बहुत कुछ नष्ट होने लगता है जिसका वह स्वंय में जिम्मेदार भी होता है,……………
मनुष्य के जीवन में सारा खेल विचारों का ही होता है,विचार अच्छे रखना चाहिये जीवन स्वंय में महकने लगता है,राजू ने कहा कि वह आज 11 बजे लखनऊ पहुँच ‌कर कार्यक्रमो पर चर्चा करेगे आज राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिह का भी लखनऊ आगमन सांयकाल होगा
दीपक‌
*समाचार भारती नई दिल्ली*