ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
कानपुर देहात, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की उपस्थिति में विकास भवन सभागार कक्ष में मा0 मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के तैयारियों की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण मंच में लगने वाली शिला पट्टिकाओं के सम्बन्ध में सम्पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित कर ले। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अकबरपुर को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर हैलीपैड बनाये जाने हेतु जगह का चिन्हीकरण कराया जाये। वहीं उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि कार्यक्रम में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराते हुए मास्क, सेनेटाइजर इत्यादि की व्यवस्था दुरस्त रखे। उन्होंने नगर पंचायत अकबरपुर व डीपीआरओ को निर्देश दिये कि कार्यक्रम हेतु साफ सफाई कराना, पानी टैंकर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। वहीं उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि पार्किंग की सही व्यवस्था, साइनेज इत्यादि कराया जाये। उन्होंने पीडब्लूडी विभाग को निर्देश दिये कि कार्यक्रम में सही प्रकार से मंच, बैरीकैटिंग, साउण्डसर्विस की सम्पूर्ण व्यवस्था की जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, डीएसटीओ शीश कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
